संजीव जैन भूरा भैया व राकेश चंद्र जैन बने भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र विकास कमेटी के उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आंचल का संयोजक व प्रभारी

हाथरस। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र विकास कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध उधोगपति जम्बू प्रसाद जैन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आंचल अध्यक्ष जवाहरलाल जैन व राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री मीनू जैन द्वारा संजीव जैन भूरा भैया व हलवाही खाना स्थित बडे जैन मंदिर प्रवन्धक राकेश चंद्र जैन को उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आंचल का संयोजक व प्रभारी मनोनीत किये जाने पर श्री जैन नव युवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आंचल के जैन तीर्थ क्षेत्रो का विकास कार्यो और अधिक तेजी से होगा।

error: Content is protected !!