पूजा अर्चना के उपरांत उपजिलाधिकारी व मेलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने शिविर के गेट पर लगी जीर्णोद्धार पट्टिका का लोकार्पण एवँ शिविर का फीता काटकर शुभारंभ
हाथरस। प्रान्तीय लक्खी 114 वॉ मेला श्री दाऊजी महाराज में पत्रकारों के लिए संचालित होने वाले पत्रकार शिविर का प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के निर्देशन में पत्रकार शिविर का जीर्णोद्धार कर शिविर की रंगाई पुताई की गई और शिविर का लोकार्पण आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर उपजिलाधिकारी व मेलाधिकारी राजबहादुर सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान विद्वान आचार्य देवेश चंद्र मिश्र एवँ हरिबल्लभ मिश्र द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन किया।
पूजा अर्चना के उपरांत उपजिलाधिकारी व मेलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने शिविर के गेट पर लगी जीर्णोद्धार पट्टिका का लोकार्पण एवँ शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।शिविर के गेट पर जिले के सम्मानित पत्रकारों के नामों को लिखा गया है ,तो वहीं वरिष्ठ पत्रकारों के नाम संरक्षक मंडल में लिखे गये है। मेले में आने वाले जिले व अन्य जिले के पत्रकार इस शिविर में बैठकर आराम के साथ साथ अपने कार्यो को भी पूर्ण कर सकते है। शिविर में पानी ,पंखा आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बता दें कि मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में प्रेस क्लब हाथरस के अध्यक्ष स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन द्वारा स्थापित पत्रकार शिविर कई वर्षों से जीर्णक्षीर्ण अवस्था मे था और मेले के दौरान शिविर लगता नही था। जिससे मेला कवरेज को जाने वाले पत्रकारों का आराम करने व कुछ समय बैठने के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ता था। प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के गठन के उपरांत क्लब की बैठक में मेले में लगने वाले पत्रकार शिविर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इसके बाद क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर जैन के नेतृत्व में क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी राहुल पांडेय को पत्र सौपकर शिविर के जीर्णोद्धार की मांग की गई थी।
मेले में पत्रकार शिविर के जीर्णोद्धार पर पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष उमाशंकर जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार , उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता , महामंत्री राजदीप तोमर , कोषाध्यक्ष ब्रजेश चंद्र मिश्र ,मंत्री राहुल शर्मा ,ऑडिटर जिनेन्द्र जैन ,मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर , उमाकांत पुंढीर ,शैलेंद्र सिंह , उमाकांत बॉबी , पुलकित जैन ,मोनू कुरैशी ,अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।