हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा चरित्र निर्माण प्रदर्शनी एवं स्वर्ग की दिव्य झांकी का शुभारंभ दिनांक 29 अगस्त सायं 7:00 बजे भव्य रूप से किया जाएगा।
जिला प्रभारी बीके सीता दीदी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह चरित्र निर्माण प्रदर्शनी प्रत्येक मनुष्य के जीवन को श्रेष्ठ मूल्यों से अलंकृत करने का अमूल्य माध्यम है। प्रदर्शनी में सुयोग्य गाइड्स चित्रों की सुंदर व्याख्या के द्वारा बताएंगे कि कैसे सकारात्मक सोच, सात्विक आचरण और आत्मिक शक्ति से जीवन को उच्च बनाया जा सकता है।
दीदी ने आगे बताया कि स्वर्ग की दिव्य झांकी ईश्वरीय ज्ञान के आधार पर निर्मित है। यहाँ आने वाला प्रत्येक व्यक्ति मानो स्वर्णिम भारत का सजीव दृश्य देखेगा—शांति, सुख और पवित्रता से सुसज्जित वह भूमि, जहाँ न कलह है, न दुख। झांकी का दिव्य वातावरण आत्मा को गहराई तक स्पर्श कराएगा और मन को प्रेरित करेगा कि ऐसा जीवन हम भी अपने संस्कारों से रच सकते हैं।
यह प्रदर्शनी केवल देखने की वस्तु नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला अद्वितीय अनुभव है। यह मनुष्य को उसके असली स्वरूप की पहचान कराती है और बताती है कि प्रत्येक आत्मा में स्वर्ग बनाने की शक्ति निहित है।
अन्त में सीता दीदी ने नगरवासियों से आग्रह करते हुए कहा—
“आप सभी भाई-बहन इस पावन अवसर पर अवश्य पधारें, दिव्य झांकी एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करें, और आत्मिक शांति एवं आनंद का अमूल्य अनुभव प्राप्त करें।”