गणेश चतुर्थी आज , जगह जगह बिक रही गणेश जी की मूर्तियों को खरीदकर घर ले जा रहे भक्त

हाथरस। आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश को अपने घर मे विराजमाम करने के लिये भक्त गणेश जी की मूर्ति खरीद रहे है। बाजारों में जगह जगह स्टाल लगाकर गणेश जी की मूर्तियों को दुकानदार बेच रहे है। गणेश चतुर्थी से पहले ही के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी जगह-जगह दुकानदार गणेश की आकर्षक सजाकर ग्राहकों को लुभा रहे इस बार गणेश चतुर्थी यानि – 27 अगस्त को धूमधाम के मनाई जाऐगी। जिसकी तैयारियों बाजार के माहौल को भक्ति उत्साह से भरना शुरू कर दिया लोग गणेश प्रतिमा, – सामान, लाइटें, और पूजा
गणेश खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच शहर रहे हैं। बाजार गणपति बप्पा के है। स्वागत के लिए सजने लगे हैं। भगवान दूसरी ओर शहर के प्रमुख गणेश मूर्तियां मंदिरों में सुमार घंटाघर स्थित हैं। प्राचीन गणेश मंदिर, गली कल सीकनापान गणेश जी मंदिर व साथ तरफरा रोड स्थित प्राचीन गणेश ने मंदिर के अलावा होली वाली गली और स्थित चमत्कारी गणेश मंदिर में है। छप्पन भोग, फूल बंगला व सजावटी अलौकिक दर्शन आयोजित किये सामग्री जाऐंगे। इसके अलावा संकीर्तन

संध्या का आयोजन भी होगा। इसके साथ ही गणेश जी की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी और महा आरती का आयोजन भी किया जाऐगा। साथ ही इन मंदिरों भक्तों द्वारा गणपति बप्पा को भोग लगाकर प्रसादी के रूप में भक्तों में वितरण किया जाऐगा।

error: Content is protected !!