हाथरस । वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत की लोगों से अपील की है कि वह जल्द एसआईआर फॉर्म भर कर जमा करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान दें। उन्होंने आज बूथ संख्या 189 पर वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान हाथरस विधानसभा संयोजक ने अपना S I R फॉर्म भरकर अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का बीएलओ को जमा किया ।
कृपया आप सभी से अनुरोध है कि बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए अति शीघ्र S I R फॉर्म भरें अपने सगे संबंधी ,जानकर , अपने पड़ोसियों का आज ही S I R फॉर्म भरे लोकतंत्र को मजबूत करे जिससे हमे बोट डालने का अधिकार मिले ।