आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किये जाने की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर डीएम नाराज

हाथरस । मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कि प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्टेªट सभागार में की। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किये जाने की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है, जिसके क्रम में राज्य सरकार द्वारा ‘‘कन्या सुमंगला योजना’’ लागू की गई है। उन्होने कहा कि कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भूर्ण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को विकसित करना है। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास खण्डो पर लम्बित पडे आवेदनों को समय से निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करे और ब्लाॅक स्तर पर इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कक्षा 1, कक्षा 6, कक्षा 9 व स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु नामांकित बालिकाओं एवं योजना से आच्छादित बालिकाओं की सख्या का विवरण उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे और जिन स्कूलों में अधिक आवेदन लम्बित है, उन्हे संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक आंगनबाडी कार्यकत्री मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पात्र बालिकाओं के आवेदन प्राप्त कर उन्हे समय से निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 18.08.2020 तक कुल पंजीकृत 1283 आवेदन, 1093 आवेदन आॅनलाइन प्राप्त, मुख्यालय भेजे गये कुल 833 आवेदन, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्तर पर लम्बित आवेदन 94, प्रथम तिमाही में विभिन्न स्तरों पर लम्बित आवेदन 201 तथा द्वितीय तिमाही में विभिन्न स्तरों पर लम्बित आवेदन 266 आवेदन है। खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर पर लम्बित 175, बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर लम्बित 38, खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर लम्बित 129, उप जिलाधिकारी स्तर पर लम्बित 33 तथा जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर 18 लंबित आवेदन लम्बित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए लंबित आवेदन की तत्काल जांच कर ऑनलाइन अपडेट कराने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापंेक्ष कन्या सुमंगला योजना में प्रगति कम होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, उप जिलाधिकारी सासनी राज कुमार सिंह यादव, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!