फर्जी लाभार्थियों की सूची बनाकर हो रहा पोषाहार का वितरण

भाजपा सभासद दल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से की शिकायत

हाथरस। मधुगढ़ी निवासी एक युवक द्वारा वार्ड सभासद से पोषाहार नही मिलने की लिखित शिकायत के बाद भाजपा सभासद दल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से मुलाकत की। सभासदों ने नगरीय क्षेत्र में पोषाहार वितरण शासन की मंशा के अनरूप नही होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये आरोप लगाये है कि लाभार्थियों को पोषाहार का वितरण नही किया जा रहा है । आंगनवाड़ियों द्वारा फर्जी लाभार्थियों की सूची बनाकर पोषाहार का वितरण किया जा रहा है। जब कि लिस्ट में शामिल नाम वाले लोग पोषाहर लेते ही नही। इस अवसर पर सभासद दल ने एक शिकायती पत्र भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौपा।
मधुगढ़ी निवासी नवल किशोर नामक युवक ने वार्ड सभासद प्रदीप शर्मा को 14 अगस्त को पोषाहार नही मिलने की लिखित शिकायत की। उसने आरोप लगाया है कि विगत 5 माह से पोषाहार नही मिला है। लाभार्थी की शिकायत के बाद भाजपा सभासदों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी डी के सिंह से विकास भवन पहुचकर मुलाकात की। शिकायती पत्र में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्र में आंगनवाड़ियों द्वारा पोषाहार वितरण शासन की मंशा के अनरूप नही किया जा रहा है।
योगी सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों की देखरेख में पोषाहार वितरण के आदेश के बाद भी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा पोषाहार वितरण की सूचना सभासदों को नही दी जा रही है। मांगने पर लाभार्थियों की सूची भी नही दी गई है।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा लॉकडाउन माह अप्रैल 2020 , मई 2020 , जून 2020 में पुष्टाहार वितरण की जांच की जाय। लाभार्थियों की संख्या एवँ उनको मिलने वाले पोषाहार का मौके पर निरीक्षण भी कराया जाये एवँ लाभार्थियों को कब कब पोषाहर मिला है इसकी भी जानकारी की जाये। निरीक्षण के समय सभासदों को भी बुलाया जाये। सभासदों ने आशंका जताई है कि कुछ आंगनवाड़ियों द्वारा विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत से सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर एवँ मोहर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डी के सिंह ने जांच कराने एवँ पोषाहार वितरण में गड़बड़ी करने वाली आंगनवाड़ियों के विरूद्ध कढ़ी कार्यवाही करने का आश्वासन सभासदों को दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही पोषाहार का वितरण किया जायेगा।
शिकायती पत्र सौपने वालों में सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ,सभासद प्रमोद शर्मा ,सभासद नारायण लाल ,सभासद अंजली शर्मा ,सभासद वीरेंद्र माहौर आदि थे।

error: Content is protected !!