गांव सलेमपुर में चौपाल लगाकर सपा सरकार में हुये विकास कार्यो का बखान

हाथरस। गांव सलेमपुर हाथरस जंक्शन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव के आवाह्न पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण काके ने गांव में जाकर चौपाल लगाई जिसमें समाजवादी पार्टी की नीति के प्रचार-प्रसार पार्टी के हाथरस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री राम नारायण काके के नेतृत्व में किया गया। जिसमे काके ने आवाह्न पत्रिका एवं अगस्त क्रांति पत्रिका को गांव गांव जाकर वितरित किया । और चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी सरकार में हुए विकास कार्यो को गिनाया।2012 में अखिलेश यादव जी की सरकार में सलेमपुर हाथरस जंक्शन को रामनारायण काके ने जनेश्वर मिश्र गॉव कराकर 40 लाख रुपए से सीसी रोड बनवाया गया। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में लूट हत्या डकैती और विधुत की बेतहासा कटौती नहर और ग़रीब मजदूर को रोजगार नहीं मिलना ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को हटाने केलिए जनता में बहुत आक्रोश है और भाजपा विधायकों द्वारा हो रहे अत्याचार के खिलाफ जनता योगी सरकार को हटाने का मन बना चूकि है।और इसी दौरान डॉ शिव कुमार होल्कर इरसाद खान सलेमपुर निवासी ने दर्जनों लोगों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुराद खाँ ने की और संचालन विजय सिंह राजपुत ने किया। इस अवसर पर अनिल अनिल वासने वार्ष्णेय गोविंद सिंह सिसोदिया योगेश समाधिया डॉ पप्पू सिंह विधानसभा अध्यक्ष गंगा सिंह सेंगर विधानसभा सचिव टेक पाल कुशवाह आरसी लाल प्रजापति ठाकुर नेत्रपाल गौरी शंकर बघेल अशोक दिवाकर अब्दुल खालिद सीताराम सविता मनीषा वर्मा जीशान अली अज्जू खान डॉक्टर एस के सिंह हाशिम अली इरशाद अली जाकिर हुसैन इमरान खान योगेश कुमार महेश चंद्र दिवाकर राजपाल दिवाकर आकाश कुमार ठाकुर तेजपाल सिंह बघेल आमीन खान इरशाद खान मेवाती आजाद खान मेवाती हरबिलास कुशवाह ईदु खान मेवाती एक मूल रमेश रमेश सिंह लोकेश कुमार ठाकुर विशाल जमीन सिंह फिरोज सलमानी गुलफाम मलिक सनी शाहिद अली वसीम अली लव कुश कुलदीप कुमार विजय वर्मा विनोद वर्मा रवि शंकर वर्मा नदीम भाई शाहिद जान सफी मोहम्मद देवेंद्र गोस्वामी सोहनलाल पूर्व प्रधान छोंक आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!