हाथरस। पत्रकारिता के संवर्धन व पत्रकारों के संरक्षण हेतु गठित प्रेस क्लब ऑफ हाथरस का रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पुराने दिग्गज वरिष्ठ पत्रकारों के साथ जिला कमेटी का विस्तार किया गया है। जिसमें नए युवा जोश के साथ पुराने अनुभवों को शामिल किया गया है और सभी का आज फूल मालाओं एवं दुपट्टा ओढ़ाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया तथा इस मौके पर सभी के द्वारा पत्रकारों के हितों को लेकर उनके हितों में कार्य करने के लिए संकल्प लिया गया। शहर के बुर्जवाला कुआं स्थित स्पाइसी रेस्टोरेंट पर आज प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के विस्तार को लेकर जिला कमेटी की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के विस्तार में युवा जोश के साथ पुराने दिग्गज अनुभवों को साथ लेकर कार्य करने हेतु सहमति बनी और तय किया गया कि प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के संरक्षक मंडल में जब वरिष्ठ अनुभवी पत्रकार हस्तियों का समावेश होगा, तो निश्चित तौर पर ही प्रेस क्लब ऑफ हाथरस पत्रकारों के हितों एवं सशक्त पत्रकारिता के लिए कार्य करते हुए ऊंचाइयों को छूएगा और बैठक में जिला कमेटी का विस्तार किया गया।।
इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की जिला कमेटी का जिलाध्यक्ष उमाशंकर जैन के नेतृत्व में विस्तार करते हुए संरक्षक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार सुनीत सजग, डॉ. गुरूदत्त भारतीय, के.जी. शबनम, डॉ. वी. पी. सिंह, डा. एमएल रावत, रविकांत रवि बनाए गए हैं। जबकि जिला कमेटी में रीतेश वाष्र्णेय बॉबी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, सोनवीर चौधरी जिला उपाध्यक्ष, संदीप शर्मा जिला उपाध्यक्ष, गोपाल वाष्र्णेय जिला उपाध्यक्ष, पत्रकार विनीत चौरसिया, अनिल शर्मा जिला सह मंत्री, यतेंद्र चौधरी जिला मंत्री, दीपेश पौरूष संयुक्त जिला मंत्री, अमित शर्मा जिला सह मीडिया प्रभारी, मोनू कुरेशी कार्यालय प्रभारी बनाए गए हैं। प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार मनोज माहेश्वरी,प्रशांत भारती आयोग दीपक, धर्मेंद्र बघेल हाथरस जंक्शन, पीएन शर्मा सासनी, रवि शर्मा मुरसान, विशाल शर्मा मुरसान, समरपाल चौधरी बिसावर, अतीक अहमद, राकेश वाष्र्णेय, सादाबाद शोभित शर्मा, अनूप भारद्वाज चंदपा, सीपी सिंह जादौन को जिला कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया है। आज जिला कमेटी विस्तार के अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संरक्षक मंडल व सदस्यों का फूलमालाओं व पटका पहनाकर जोरदार भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।। इस मौके पर संरक्षक मंडल द्वारा पत्रकार हितों के लिए कार्य करने हेतु अपने अहम सुझाव दिए और कहा कि तत्कालीन प्रेस क्लब अध्यक्ष स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन द्वारा पत्रकारों के हित में उठाए गए मुद्दों पर उनके निधन के चलते उनका समाधान नहीं हो सका है और उस जिम्मे को अब प्रेस क्लब ऑफ हाथरस संभालते हुए उन कार्यों को पूर्ण कराने का भरसक प्रयास करें और पूरे संरक्षक मंडल का समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहेगा। वही प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के गठन एवं विस्तार पर सभी संरक्षक मंडल व पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भारी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि निष्पक्षता एवं एकता, मजबूती से कार्य करते हुए पत्रकार हितों को ध्यान में रख सशक्त पत्रकारिता के माध्यम से उन मान बिंदुओं को स्थापित किया जाए जिनकी समय के हिसाब से जरूरत है। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर जैन, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार, जिला महामंत्री राजदीप तोमर, जिला उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश मिश्र, जिला मंत्री पुनीत शर्मा, जिला ऑडिटर जिनेंद्र जैन, जिला मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमाकांत पुंडीर, शैलेंद्र कुमार सिंह, उमाकांत कुलश्रेष्ठ बॉबी, पुलकित आदि पत्रकार बंधु मौजूद थे।