सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव

हाथरस। स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी में रक्षाबंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। छात्राओं ने अपने भाइयों और सहपाठियों को रक्षा सूत्र बांधकर स्नेह, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। मंच से विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन के महत्व पर भाषण एवं कविताएँ प्रस्तुत कीं।

विद्यालय की शिक्षिकाओं ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी जिनमें बीता सिंह आजाद, दीक्षा सिंह और पूनम अग्निहोत्री एवं अचार्यों में देवकी नंदन गौतम ने अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा यामिनी शर्मा 8A और अर्चना 10C ने अपनी प्रस्तुति दी।

प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि यह समाज में आपसी सहयोग और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करता है। कार्यक्रम का संचालन बहिन आयुषी ने किया तथा अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई।

error: Content is protected !!