नगर का समुचित विकास ही मेरी प्राथमिकता : श्वेता चौधरी , जल्द चालू होगी घंटाघर की बंद घड़ी, 24 जुलाई को पालिका द्वार निकाला गया है टेंडर

हाथरस। पालिकाध्यक्षा श्वेता चौधरी के कुशल नेतृत्व में नगर पालिका परिषद द्वारा आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नगर में निरन्त विकास कार्य कराये जा रहे हैं। वार्डो में सड़कों का निर्माण कर लोगों के आवागमन को सुगमता प्रदान की जा रही है वहीँ विगत कई वर्षों से जर्जर हालत में पड़े नगर के मुख्य मार्गो को एक विशेष कार्ययोजना बनाकर पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नगर वासियों को मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में तेजी से काम किया जा रहा है।
पालिकाध्यक्षा श्वेता चौधरी ने बताया कि नगर वासियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। नगर के वार्डों में सड़कों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। के वर्षों से खराब और टूटे फूटे पड़े नगर के मुख्य मार्गो को योजनाबद्ध तरीके से पुनः निर्माण कार्य जा रहा है। प्रथम चरण में नगर में नगर के हृदय मार्ग कहे जाने वाले बागमूला चौराहा से मैण्डू गेट चौराहा, जामा मस्जिद से चावड गेट चौराहा, पुरानी स्टेट बैंक रोड, मैण्डू गेट चौराहा से नयांगंज चौराहा, नयागंज चौराहा से चावड गेट चौराहा एवं चावड गेट चौराहा आदि मागों की सी०सी मरम्मत करायी जा रही है तथा अन्य अवशेष मुख्य मार्गों को भी शीघ्र ही मरम्मत कराया जायेगा। नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात लगातार नगर में व्यापत समस्याओं का निराकरण नगर पालिका परिषद हाथरस की अधिकारियों व टीम के माध्यम से कराया जा रहा है। डी०आर०बी० पार्क पर 151 फुट ऊँचे तिरंगे झंडे की मरम्मत व उसकी स्थापना हेतु नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही स्वतंत्रता दिवस से पूर्व भारतीय ध्वज का अधिष्ठापन कार्य पूर्ण किया जायेगा और यह व्यवस्था बनायी जा रही है कि भारतीय ध्वज दिन और रात लहराये एवं भारत के विकास को उत्तरोत्तर प्रगति की ओर इगिंत करता रहे। यह व्यवस्था भी की जा रही है कि राष्ट्रीय ध्वज के अधिष्ठापन के कार्य के सम्बंध में पूरे कार्यकाल हेतु अनुरक्षण का कार्य भी उक्त कार्य करने वाली फर्म/एजेंसी को दे दिया जाये, जिससे नगर में भारतीय ध्वज पूरी शान से लहराये। घंटाघर की बंद घडियो की मरम्मत के सम्बंध में नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा पूर्व में ही दिनांक 24.07.2025 को विज्ञप्ति प्रकाशित कराकर दिनांक 02.08.2025 तक ऑफर आमंत्रित किये गये है। ऑफर प्राप्त होने के पश्चात प्रयास होगा कि 15 अगस्त तक नगर के एतिहासिक घंटाघर की बंद घडियों शुरू हो जाये एवं घडियों की मरम्मत करने वाली फर्म को अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी ताकि घडियों कभी भी बंद न हो घडियों के अनुवृत्त चलने से नगर का विकास भी चहुँओर हो। मेरा पूर्ण प्रयास है कि नगर वासियो की सुविधा एवं उनकी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो और जनता को सरकार की समस्त सुविधाओं का लाभ मिल सके।

error: Content is protected !!