हथरस। रावत शिक्षा समिति जलेसर रोड संचालित निर्धन, मूक-बधिर एवं मंदबुद्धि के 50 बच्चों /विद्यार्थियों के बीच बैठकर उनकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। जायंट्स गोल्ड ग्रुप के साथ अन्य पारिवारिक महिलाएं भी शामिल हुई। इन सब ने मिलकर इन असहाय नौनिहाल को विशिष्ट व्यंजनों से युक्त भोजन कराया । कार्यक्रम अंतर्गत सर्वप्रथम रावत शिक्षा समिति के प्रांगण मैदान में गोल्ड अध्यक्ष अनिल अग्रवाल हींग वालों ने”एक बृक्ष बच्चों के नाम” का रोपण भी किया । शिक्षा समिति के संस्थापक/संचालक डॉ० एम एल रावत ने मूक बधिर बच्चों के हित और वर्तमान समस्याओं के बारे में गोल्ड ग्रुप को बताया कि इस समय इन बच्चों के लिए जरूरत के अनुसार संस्था में बाल वाटिका निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु बच्चों को झूलने खेलने, उछल- कूद करने एवं फिसलने के खेल उपकरण लग जाए तो बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास संभव हो। जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गोल्ड ने शीघ्र निर्णय लेने का मन बनाया है। इस सेवा भावी कार्यक्रम में ग्रुप केअध्यक्ष अनिल अग्रवाल हींग वालों के साथ वरिष्ठ सदस्य गण सर्वश्री सतीश चन्द्र गोयल ,राकेश बंसल हींग वाले, प्रमोद सलूजा ,राजकुमार घी वाले(DOF) अशोक रावत (सचिव) के अलावा नेकी की दुकान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके साथ समाज सेवी दीपक शर्मा, श्रीमती चारू अग्रवाल और उनका परिवार एवं राजमाला जिला अध्यक्ष दिव्यांगजन विकास संगठन दिव्यांग सैना अन्य महिलाएं भी शामिल हुई । कार्यक्रम उपरांत डा एम एल रावत भाजपा सहयोगी मंच के प्रदेश अध्यक्ष उतर प्रदेश ने सभी उपस्थित जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।