हाथरस। समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य रामनारायण काके ने विधानसभा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर की जनता द्वारा प्राइमरी पाठशाला सिकंदरपुर स्कूल को मार्जन किए जाने पर छोटे बच्चे 2 किलोमीटर दूर जाने में बहुत बड़ी समस्या है स्कूल में 5 2 बच्चे हैं तथा सिकंदरपुर प्राइमरी पाठशाला स्कूल है। उसको सुचारू चलने दिया जाए क्षेत्र की जन समस्याओं जल भरा विभिन्न जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के संबंध में एक मांग पत्र जिला अधिकारी कार्यालय ओ सी कलेक्ट्रेट को दिया गय। काके ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर सासनी से विजयगढ़ रोड जोगिया से बाबुलनाथ रमनपुर मार्ग शहर के मार्ग प्रकाश टॉकीज रास्ता पर भारी जल भरा जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य प्रताप चौराहे पर जलभराव की प्रमुखता से मांग रखी और कहा शीघ्र ही सड़क निर्माण कराया जाए ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हाजी नवाब हसन शहर अध्यक्ष मदन मोहन उर्फ चिंकू शर्मा मोहम्मद इसाक शाहपुर शहर अध्यक्ष जुगनू मेहर जिला सचिव ताराचंद कुशवाहा पूर्व शहर अध्यक्ष हेमंत गॉड योगेश समाधिया आजाद कुरेशी सीताराम सविता पिंटू दिवाकर प्रधान पूरन देवी राजकुमारी गीता देवी अनीता देवी सोनम सिंह सूरज सिंह पवन यादव पवन दीक्षित ठाकुर पूरन सिंह चौधरी धर्मवीर सिंह ठाकुर रामपाल सिंह आदि थे।