स्वापो द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हाथरस। पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर स्वापो संस्थान द्वारा एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा स्वयं पौधारोपण कर किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 15 पौधे (अशोक एवं नीम) रोपित किए गए, तथा सभी पौधों के चारों ओर ज्तमम ळनंतके भी लगाए गए ताकि पौधों का सुरक्षित संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। एस.पी. ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि हमारी अगली पीढ़ियों के प्रति उत्तरदायित्व है। स्वापो संस्थान द्वारा उठाया गया यह कदम समाज को पर्यावरणीय चेतना की दिशा में जागरूक करने वाला और अत्यंत सराहनीय है। ऐसे प्रयास
अनुकरणीय हैं। इस मौके पर पुलिस विभाग की ओर से आर आई राजकुमार, सहायक निरीक्षक रितु तोमर, लोक शिकायत प्रभारी सुनील वर्मा, पीआरओ मयंक चौधरी, आदि अनेकों पुलिस कर्मियों ने सहभागिता दी।