पूर्व पालिकाध्यक्ष डौली माहौर ने किया ध्वजारोहण

हाथरस। 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर कोठी बेलन शाह माहौर धर्मशाला सेवा भारती केंद्र पर बृजछेत्र उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बासुदेव माहौर की अध्यक्षता मे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय परिषद सदस्य श्रीमती डौली माहौर ने ध्वजारोहण किया एवं देश के शहीदों को नमन किया एवं उनके छवि चित्रों पर माल्यर्पण किया बच्चों ने देशभक्ति गाने पर नृत्य किया एवं कविताएं सुनाई डौली माहौर ने बच्चों को बिस्किट वितरित किए सेनेटाइजर किया गयासंचालन अल्प संख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री श्री मुबीन खान ने किया कार्यक्रम में उपस्थित कन्हैया लाल वार्ष्णेय मुकेश कुशवाह अमित माहौर यावर खान रोहित माहौर नानक चंद माहौर आदि।

error: Content is protected !!