बी एल एस इंटरनेशनल स्कूल में सादगी के साथ मनाया गया 74 वॉ स्वतंत्रता दिवस

हाथरस :-नगर के प्रतिष्ठान विद्यालय बी एल एस इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व श्रद्धा एवं सादगी के साथ बनाया गया कोरोना के संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विद्यालय में अधिकारियों तथा शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर वर्चुअल सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित की गई कोरोनावायरस के खतरे तथा राष्ट्रीय पर्व के महत्व को ध्यान में रखते हुए नगर के प्रतिष्ठान विद्यालय बी एल एस इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर बनाया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री रुचिरा प्रशासनिक अधिकारी कमल शर्मा प्राइमरी कोऑर्डिनेटर शशि शर्मा के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित हुए सभी ने सोशल रिश्ते का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को नमन किया इस मौके पर आयोजित वर्चुअल सामूहिक प्रार्थना सभा में स्कूल के सभी छात्र छात्राएं ऑनलाइन सम्मिलित हुए विद्यार्थियों ने देशभक्ति की कविताएं पढ़ी सुविचार प्रस्तुत किए तथा देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपने अपने विचार रखे इतना ही नहीं बल्कि विद्यालय के शिक्षकों अभिभावकों व विद्यार्थियों ने मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान भी गाया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री रुचिरा ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन संबोधित भी किया व आजादी का महत्व बताते हुये कहा की देश व माता-पिता की इज्जत करे तथा देश की उन्नति के लिए लगातार मेहनत करें।

error: Content is protected !!