हाथरस। उप क्रीड़ा अधिकारी, हाथरस ने अवगत कराया है कि दिनांक 04 से 06 अगस्त, 2025 तक आगरा में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता से पूर्व आज दिनांक 22.07.2025 कलेजिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक / बालिका टेबल टेनिस का चयन/ट्रायल विनायक इण्टरनेशनल स्कूल, हाथरस में उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री काशी नरेश यादव द्वारा आयोजित करायी गयी, तथा मण्डलीय चयन / ट्रायल्स दिनांक 23 जुलाई, 2025 को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ में होगी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राधानाचार्या श्रीमति चारू गुप्ता व उपप्रधानाचार्य श्रीमति करीना सिंघल विद्यालय के पी०टी०आई० श्री विवेक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे, तथा जिला स्तरीय टीम के बालक वर्ग में दिव्य चौधरी, आर्यन हिण्डोल व बालिका वर्ग में साक्षी, निशा चौधरी का चयन किया गया।