सीडीओं को उप कृषि निदेशक कार्यालय में मिली गंदगी, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में दो कर्मचारी मिले अनुपस्थिति

हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0दीक्षित ने प्रातः 11:15 बजे से उप कृषि निदेशक, कार्यालय हाथरस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप कृषि निदेशक, हाथरस कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। उप कृषि निदेशक, से फोन पर वार्ता की गई उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वह सादाबाद में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा कर रहे हैं।
उप कृषि निदेशक कार्यालय:
कार्यालय परिसर में काफी झाड़ी एवं घास हो रही है, परिसर की सफाई की आवश्यकता है, तत्काल सफाई कराई जाए। एक जीप गाड़ी जो कि निष्प्रयोज्य हालत में परिसर में खड़ी है, निष्प्रयोज्य सम्बन्धी अग्रेतर कार्यवाही करायें। कार्यालय के अन्दर काफी गन्दगी मिली, डस्टबिन में कूड़ा मिला। छत की ओर जाने वाले सीढियों पर काफी पुस्तकें रखी मिलीं, जिनका कृषकों में वितरण किया जाना है, उप कृषि निदेशक, तत्काल पुस्तकों का कृषकों में वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
उप कृषि निदेशक कार्यालय में श्री हरिओम शर्मा, व0प्रा0स0, श्रीमती किरन क0स0 तथा श्री सुलेमान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का आज दिनांक 22-07-2025 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका जाता है। उप कृषि निदेशक, अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट टिप्पणी के साथ पत्रावली पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
उपस्थित कर्मचारियों में कोई भी कर्मचारीे फार्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में जानकारी नहीं दे सका। निरीक्षण के समय उपस्थित कम्प्यूटर आपरेटर श्री अरूण राजपूत से फार्मर रजिस्ट्री की सूचना ली गई। पी0एम0 किसान योजना के 218803 लाभार्थियों में 117774 रजिस्ट्रेशन किये गये हैं, जो 53.83 प्रतिशत है, उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया जाता है कि फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति में सुधार लायें और जुलाई माह तक शतप्रतिशत प्रगति कराया जाना सुनिश्चित करें।
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला
कार्यालय परिसर में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री कैलाश सिंह प्रयोगशाला प्रभारी उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय मृदा परीक्षण का कार्य किया जा रहा था, अगवत कराया गया कि लगभग 100 मृदा परीक्षण प्रतिदिन किया जाता है। इस प्रयोगशाला में तैनात श्री आजाद खॉं प्रा0स0 एवं श्रीमती मंजू सिंह वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिलीं। अनुपस्थित कर्मचारियों का आज दिनांक 22-07-2025 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका जाता है, उप कृषि निदेशक,शोध अलीगढ़ अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर, अपनी स्पष्ट टिप्पणी साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!