हाथरस । विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में एम0जी0 पॉलीटेक्निक आगरा रोड, हाथरस में आयोजित वृहद रोजगार मेले में मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मा0 सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह उर्फ गुड्डू, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय तथा मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर रोजगार मेले का उद्घाटन किया। मंच पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों का स्वागत बुके भेंट कर किया। मा0 जनप्रतिनिधियों ने 11 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मा0 जनप्रतिनिधियों ने आयोजित वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन युवक/युवतियों का चयन आज हुआ है। उनके परिवार वालों को खुशी का अनुभव हुआ है। उसके लिये मा0 जनप्रतिनिधियों ने चयन करने वाली कम्पनियों को बधाई दी। उन्होंने चयनित युवक/युवतियों से संस्था के लिये पूरी क्षमता से कार्य करने का आवाहन करते हुए कहा कि जिस संस्था के लिये आपका चयन हुआ है उसका भरोसा जीतने से तरक्की के मार्ग खुलेगें। जो भी जिम्मेदारी संस्था द्वारा दी जाये, उससे पीछे न हटें। यदि पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करेगें तो अवश्य ही भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार न होने से युवा गलत रास्तों को अपनाता है। कम्पनियों के द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर प्रगति का जो रास्ता खुला है उससे वह अपने आने वाले समय में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। यह रोजगार मेला युवाओं को न केवल रोजगार से जोड़ने में सहायक रहा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रेरणा भी जाग्रत की। इस तरह के आयोजन ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा में लाने में एक सशक्त कदम हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें विभिन्न कंपनियों से सीधे जोड़ना है। “दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे आयोजन युवाओं को सही मार्गदर्शन और रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।” इस मौके पर मा0 जनप्रतिनिधियों ने विश्व कौशल दिवस के अवसर पर यूथ आईकॉन सर्टिफिकेट, रोजगार मेले में चयनित 11 अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्र वितरित किए। चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए रोजगार प्राप्त करने आये अभ्यर्थियों को कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया।
जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई हाथरस रोहिताश सिंह ने अवगत कराया कि रोजगार मेले में 16 नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में लगभग 541 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियां (विजन इण्डिया प्रा०लि०, जारी जरदोसी एवं क्लस्टर डेवलपमेंट, कैमल इलेक्ट्रिक एनर्जी सॉल्यूशन, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि०, रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड प्रा०लि०, डिजिटल एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, अपेक्स बैटरी, एस सन मिल्क, सर्वेश्वर फूड प्राइवेट लिमिटेड, एल०आई०सी०, एस०बी०आई०, इत्यादि) कम्पनियो द्वारा 185 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली जनपद की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों एवं जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को कंपनियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई हाथरस, जिला कौशल प्रबंधक, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सेवायोजन अधिकारी, समस्त प्रशिक्षण प्रदाता एवं आई0टी0आई0 समस्त स्टाफ आदि ने प्रतिभाग किया।
————————————————————–