हाथरस। भारत तिब्बत सहयोग मंच ब्रज प्रान्त के निर्देशानुसार हाथरस इकाई द्वारा 6 जुलाई 2025 दिन रविवार को परम पूजनीय महानायक दलाई लामा शासक तिब्बत राष्ट्र का 90वा जन्म दिवस लेबर कॉलोनी अलीगढ़ रोड पार्क में प्रातः 6:00 बजे वृक्षारोपण एवं आर्य समाज मुरसान द्वारा माहौर गेस्ट हाउस के सामने प्रातः 8:00 बजे हवन यज्ञ व प्रार्थना सेवा एवं स्वअल्पाहार का आयोजन तत्पश्चात प्रातः9:30 बजे विचार संगोष्ठी के द्वारा करुणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा सभी सम्मानित पदाधिकारी गण, सदस्य बंधु, समाजसेवी उक्त कार्यक्रम को मनाकर तिब्बत की आजादी कैलाश मानसरोवर की मुक्ति चीन का बहिष्कारके कार्यक्रम में अपना योगदान दें आपका आगमन ही कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की आजादी में अहम भूमिका निभाएगा ,,, हर हर महादेव _हर हर महादेवभारत तिब्बत सहयोग मंच ब्रज प्रान्त के निर्देशानुसार हाथरस इकाई द्वारा 6 जुलाई 2025 दिन रविवार को परम पूजनीय महानायक श्री दलाई लामा जी शासक तिब्बत राष्ट्र का 90वा जन्म दिवस लेबर कॉलोनी अलीगढ़ रोड पार्क में प्रातः 6:00 बजे वृक्षारोपण एवं आर्य समाज मुरसान द्वारा माहौर गेस्ट हाउस के सामने प्रातः 8:00 बजे हवन यज्ञ व प्रार्थना सेवा एवं स्वअल्पाहार का आयोजन तत्पश्चात प्रातः9:30 बजे विचार संगोष्ठी के द्वारा करुणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा सभी सम्मानित पदाधिकारी गण, सदस्य बंधु, समाजसेवी उक्त कार्यक्रम को मनाकर तिब्बत की आजादी कैलाश मानसरोवर की मुक्ति चीन का बहिष्कारके कार्यक्रम में अपना योगदान दें आपका आगमन ही कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की आजादी में अहम भूमिका निभाएगा ।