भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन : श्वेता चौधरी

हाथरस। सहपऊ मण्डल में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ एवं मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही
महान राष्ट्र भक्त, शिक्षाविद् एवं दूरदर्शी नेता डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के पावन अवसर पर सहपऊ मण्डल में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की छविचित्र पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये
अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने डा0 मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय एकता, अखंडता और सांस्कृतिक चेतना के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणास्रोत है।
साथ में मंच पर जिला मंत्री मथुरा प्रसाद गौतम, मण्डल अध्यक्ष अंशुल शर्मा, चेयरमैन सहपऊ शीला देवी दिवाकर, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरिओम चौधरी, जीतेंद्र भदोतिया।
इस कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री संदीप शाह, शक्ति केंद्र संयोजक लोकेन्द्र चौधरी, बॉबी चौधरी, महेश दिवाकर, अनू चौधरी, निरंजल पाल सिंह, डॉ० भगत सिंह सहित आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!