हाथरस। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर नगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने की तथा संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस नगर मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह आचार्य ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विस्तारक अंकित गौड़ थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कवि हरि नाम दास सांचा, दीपक रफी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन पर कविताओं के माध्यम से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में पूर्व जिला महामंत्री संजय सक्सैना , कुं रितु गौतम एडवोकेट आदि ने भी प्रकाश डाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ का गठन किया और वह पहले अध्यक्ष बने। भारत के संविधान में नेहरू सरकार ने कश्मीर को 370 धारा के माध्यम से अलग स्टेटस देने का प्रयास किया और परमिट सिस्टम जम्मू-कश्मीर के लिए लागू किया, उसके खिलाफ सबसे पहले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही आवाज उठाई थी। उन्होंने उस समय एक देश में ‘दो प्रधान, दो विधान और दो निशान’ नहीं चलेंगे का नारा दिया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के इन सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया । कार्यक्रम के अंत में उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की माता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा। उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में इनके अलावा हरिशंकर राणा भूरा पहलवान, रामकुमार माहेश्वरी, मोहन पंडित एडवोकेट, रमेश राजपूत ,अशोक गोला, सुनीता वर्मा, लीलावती पुंडीर ,विवेक गुप्ता, प्रमोद गोस्वामी, प्रदीप सिंह ,रमन माहौर, मोहित उपाध्याय ,सुरेश अग्रवाल ,राम हरि चाहर, कृष्ण पहलवान, प्रेमचंद गुप्ता, देवेश गौतम, अमित पौरुष ,रूपेश प्रजापति ,शुभम कुलश्रेष्ठ, दीपक माहौर , रघुवीर माहौर ,अमित गुप्ता, भोला, हेमंत गोस्वामी, विशेष खुराना, जतिन कुमार ,शैलेंद्र शर्मा ,करण माहौर ,इमरान खान आदि उपस्थित हुए।