15 अगस्त व श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

हाथरस/ सासनी। श्रीकृष्णजन्माष्टमी त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम राजकुमार यादव व सी ओ सिटी रामशब्द यादव अध्यक्षता में एक शांति व्यवस्था की बैठक की गई। जिसमें अधिकारियों ने लोगों को त्यौहार कोबिड-19 को लेकर शांति और सोशल डिस्टेंस के साथ मनाने की अपील की।
मंगवार को आहूत बैठक में एसडीएम ने कहा कि आगामी दिनों में श्री कृष्णजन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए जरूरी है, कि कोविड-19 जैसी आपदा के दौरान हमें यह त्यौहार बडे ही साबधानी और बचाव के साथ मनाने है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णजन्माष्टी त्यौहार ऐसा त्यौहार है जिसे में घर में बडे उल्लास के साथ मना सकते है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सोशल डिस्टेंस और सेनेटाइजिंग का होना बहुत जरूरी है। सी ओ सिटी रामशब्द यादव कहा कि महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करना हमारी प्राथमिकता है, उन्होंनें सरकारी निर्देशों को विस्तार से समझाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए त्यौहारों को मनाने की हिदायत दी गई । इस दौरन कोतवाली प्रभारी अश्वनी कौशिक, क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार जयंत, एसएसआई प्रमोद कुमार, कस्बा इंचार्ज एसआई मनोज शर्मा व समस्त पुलिस स्टाफ एवं सासनी क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!