500 ग्राम नशीला पाउडर सहित महिला गिरफ्तार

हाथरस/ सासनी। सासनी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने एक महिला का आधा किलो नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के आदेशानुसार और सीओ रामशब्द यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एसएसआई प्रमोद कुमार तथा कस्बा इंचार्ज मनोज शर्मा हमराह कांस्टेबिल विजय कुमार, प्रमोद कुमार, तथा महिला कांस्टेबिल अंजली कुमारी के साथ शहर में शांतिव्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि शहर में एक महिला काफी समय से मोहल्ला जामुनवाला में नशे का कारोबार कर रही है, पुलिस ने सूचना के आधार पर कस्बा के मोहल्ला जामुनवाला पहुंचे जहां अपने दरवाजे के बाहर खडी महिला हाथ में एक पाॅलिथिन में संदिग्ध सामानलिए बेचने की फिराक में खडी थी। जो पुलिस को देखकर पाॅलिथिन को छिपाने तथा घर के भीतर भागने की तैयारी करने लगी। इसी बीच महिला कांस्टेबिल अंजली ने दौडकर पकड लिया। तभी अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गये। पुलिस महिला को पकडकर कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने आधा किलो नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज है। वहीं पूछताछ में महिला ने पुलिस को अपना नाम सुशीला उर्फ नथनियां पत्नी नरेश निवासी मोहल्ला जामुनवाला बताया है। पुलिस ने बताया कि यह काफी समय से इस करोबार में लिप्त है।

error: Content is protected !!