बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान : ब्रह्माकुमारी “तपस्या धाम” द्वारा ओल्ड एज होम में प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित

हाथरस। नगला भुस के पास स्थित! वृद्धाश्रम में आज ब्रह्माकुमारीज ” तपस्याधाम ” हाथरस द्वारा आज”बुजुर्गों को मोटिवेट कर खुशहाल जीवन” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों को मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई प्रेरणादायक गतिविधियाँ संपन्न हुईं।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।
संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से एफ एम मधुवन रेडियो के डायरेक्टर व मोटिवेशनल ब्रह्मा कुमार रमेश भाई जी ने बुजुर्गों से संवाद करते हुए जीवन में सकारात्मक सोच, नियमित दिनचर्या और सामाजिक सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, “बुजुर्ग हमारे समाज की नींव हैं। उन्हें प्रेरित कर खुशहाल बनाना हमारा कर्तव्य है।”

हाथरस से सह जिला प्रभारी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके की भावना बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास करना व राजयोग के लाभ सिखाए|
आश्रम की मैनेजमेंट टीम की ओर से बहन नीतू ने कहा इस तरह के आयोजन न केवल बुजुर्गों को प्रेरणा देते हैं, बल्कि समाज को भी यह संदेश देते हैं कि बुजुर्गों की खुशहाली में ही असली मानवता है।

रेवाड़ी राजस्थान से आए योगी जी ने अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कुछ योगाभ्यास बताएं |
इस अवसर पर कई बुजुर्गों ने अपनी अनुभव साझा करते हुए कहा, “आज का दिन हमें फिर से जीने की प्रेरणा देकर गया। यहाँ हमें अपना मान-सम्मान और अपनापन मिला।”
अंत में वृद्ध आश्रम की मैनेजमेंट टीम को ईश्वरीय उपहार व सभी बुजुर्गों को प्रसाद देकर सम्मानित किया गया ।

error: Content is protected !!