जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 18 को आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

हाथरस। कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दिनांक 18.08.2020 को आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह एक निःशुल्क आॅनलाइन रोजगार मेला है, इसमें अभ्यर्थियों तथा नियोक्ताओं/ कम्पनियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। आॅनलाइन आवेदित बेरोजगार अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों/नियोक्ताओं द्वारा अपनी सुविधानुसार टेलीफोनिक/वीडियो काॅलिंग/अन्य माध्यम से साक्षात्कार/चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
आॅनलाइन मेले में सम्मिलित होने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर कराया जाना आवश्यक है, सेवायोजन पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी जाॅबसीकर के रूप में एक नया एकाउन्ट बनाये। पंजीयन करने के उपरान्त अपना आई0डी0 पासवर्ड डालकर पोर्टल पर प्राइवेट नौकरी/रोजगार मेला लिंक पर जाकर प्रदर्शित कम्पनियों का रिक्ति विवरण देखकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आॅनलाइन रोजगार मेले में सम्मलित होने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी दिनांक 17.08.2020 तक आॅनलाइन आवेदन करें जिससे उनका विवरण नियोक्ताओं को प्रेषित किया जा सकें। दिनांक 17.08.2020 तक आवेदन करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों का नियोक्ताओं/कम्पनियों द्वारा अपनी सुविधानुसार टेलीफोनिक/वीडियो काॅलिंग/अन्य माध्यम से साक्षात्कार/चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

error: Content is protected !!