एनएचएआई ने हाइवे किनारे बने नालों की कराई सफाई

सादाबाद। एनएचएआई ने सोमवार को नगर में हाइवे के किनारे बने नालों की सफाई के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई नालों को जेसीबी आदि के जरिए साफ किया गया। एनएचएआई द्वारा आगरा रोड, हाथरस रोड सहित कई अन्य जगहों पर जेसीबी के जरिए नालों में महीनों से जमा सिल्ट व कूडे करकट को बाहर निकलवाया। बृज भूमि एक्सप्रेस वे के परियोजना निदेशक विनय वर्मा ने बताया कि लगातार नालों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। सादाबाद में आगरा अलीगढ़ स्थित नालों की सफाई की गई है, जिससे कि बरसात के दिनों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।

error: Content is protected !!