सादाबाद। बारिश की वजह से गांव कजरौठी के मजरा पल्हावत में एक मकान की दीवार टीनशेड सहित गिर गई। इससे काफी घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक, गांव पल्हावत में वीरेंद्र पुत्र भूप सिंह का मकान है। सोमवार की दोपहर आई बारिश की वजह से मकान का टीनशेड दीवार सहित धराशायी हो गया। सूचना पर मौके पर ग्राम प्रधान महाराज सिंह भी पहुंच गए। ग्राम प्रधान द्वारा पीड़ित को शासन प्रशासन द्वारा मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया।