एसडीएम के निरीक्षण के बाद नगर पंचायत ने नालों को कराया साफ

सादाबाद। एसडीएम संजय कुमार द्वारा रविवार को किए गए निरीक्षण के बाद नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की टीम ने सोमवार को नगर में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत नगर के प्रमुख नालों की साफ सफाई की गई। नालों मेें जमा महीनों पुरानी सिल्ट को निकाला गया। गौरतलब हो कि रविवार को एसडीएम संजय कुमार ने नगर के सिनेमाहॉल वाले नाले, मुख्य बाजार, तहसील रोड, कश्यप नगर आदि में स्थित नालों की साफ सफाई का जायजा लिया था, इस दौरान अधिकतर नाले चौक मिले थे। इसे लेकर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और तीन दिन में नालों को साफ कराने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के क्रम में सोमवार से नगर पंचायत द्वारा नगर के नालों की सफाई का अभियान छेड़ दिया गया है। पहले दिन कूपा गली, सिनेमा पुलिया आदि में बने नालों की सफाई कर्मचारियों का गैंग लगाकर कराई गई।

error: Content is protected !!