अपना घर आश्रम में नवनिर्मित सीता रसोईघर ,प्रभु जी भोजन का अतिथि गृह एवं सेवा साथी कक्ष का हुआ लोकार्पण

हाथरस। किसी भी आश्रयहीन , असहाय, लावारिस बीमार को सेवा एवं संसाधनों के अभाव में वेदनादायक पीडा व असामयिक मृत्यु का शिकार होने से बचा सके इसी परिकल्पना को साकार करने हेतु मां माधुरी ब्रज बारिस सेवा सदन अपना घर संस्था द्वारा संचालित अपना घर आश्रम हाथरस का नवाँ वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर प्रभु जी की सेवा में नवनिर्मित सीता रसोईघर प्रभुजी भोजन का अतिथि गृह एवं सेवा साथी कक्ष का लोकार्पण कर प्रभु सेवा में समर्पित किया गया। नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद अनूप प्रधान, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, मथुरा के प्रमुख उद्योगपति अक्रूर धाम गोपीनाथ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर, पूर्व पालिका अध्यक्ष डोली माहोर,पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार वार्ष्णेय कोसीकला,शहर के प्रमुख समाजसेवी रामकुमार नमकीन वाले एवं गवन गोयल द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित पार्वती बल्लभ मिश्रा भागवत आचार्य वृंदावन द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा एवं भारत माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रचलन कर अतिथि गणों ने किया उसके उपरांत साहित्यकार बाबा देवी सिंह निडर ने मां शारदा का आह्वान किया इस अवसर पर अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ बी.एम.भारद्वाज एवं राष्ट्रीय संरक्षक वीरपाल सिंह की गरमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त सचिव चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अपना घर आश्रम के नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप पोद्दार एडवोकेट द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए किया गया इस अवसर पर डॉक्टर बी.एम. भारद्वाज ने अपने अभिभाषण में सेवा के सही मायने को बताया उन्होंने बताया कि हम किसी को यदि दान देते हैं तो दान लेने वाले पर एहसान नहीं करते ना ही उसका भला करते हैं बल्कि हम दान देकर अपना भला करते हैं अपने पुण्य कार्यों को अर्जित करते हैं यदि हम दिए गए दान के बदले में नाम और शोहरत लेते हैं तो वह दान नहीं होता क्योंकि उसके बदले में हम इसका क्रेडिट लेते हैं जो हम जिस भाव से देते हैं वह उसी भाव से हमारे पास वापस आता है वह उन्होंने बताया कि कलयुग में अगर भगवान की लीला देखनी है तो अपना घर आश्रम में आकर देख सकते हैं जहां सारी व्यवस्थाएं अपने आप सुचारू रूप से चलती रहती हैं इस अवसर पर आश्रम के राष्ट्रीय संरक्षक वीरपाल सिंह द्वारा बताया गया कि अपना घर आश्रम सारी व्यवस्थाओं को ठाकुर जी द्वारा संचालित किया जाता है अकेले अपना घर आश्रम भरतपुर का प्रतिदिन का खर्चा 10 लख रुपए है आश्रम में भोजन कपड़ा दवाई चिकित्सा इत्यादि की व्यवस्था स्वयं ठाकुर जी द्वारा की जाती है सांसद अनूप प्रधान ने आश्रम को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया आश्रम के पदाधिकारी ने सभी अतिथियों को दुपट्टा उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेदकर उनका स्वागत और सम्मान किया इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारिणी जिसमें अध्यक्ष पद पर दिलीप पोद्दार एडवोकेट सचिव पद पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार अग्रवाल प्रवक्ता पद पर कपिल नरूला आदि पदाधिकारी आदि पदाधिकारी को राष्ट्रीय संरक्षक वीरपाल सिंह ने शपथ दिलाई आभार प्रदर्शन संस्थापक मदनलाल वाष्र्णेय ने प्रकट किया इस अवसर पर साहित्यकार आशु कवि अनिल बोहरे श्याम बाबू चिंतन मीरा दीक्षित मनु दीक्षित आदि के द्वारा काव्य पाठ किया गया संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता चमनेस राजपूत डॉ कपिलेश मोहन वासने सतीश चंद्र भूषण शरद अग्रवाल डिब्बा वाले संजय कुमार अग्निहोत्री डॉक्टर लक्ष्मीपत सैकसरिया मनोज अग्रवाल राय वाले अनिल वाष्र्णेय तेल वाले कपिल अग्रवाल नीरज वैश्य राकेश बंसल आदि सैकड़ो की संख्या में शहर के सबभ्रांत जन मौजूद थे।

error: Content is protected !!