यू.पी.बैंक एम्पलाइज यूनियन की सभा संपन्न,09 जुलाई को होने वाली हड़ताल के बारे में की विस्तृत चर्चा

हाथरस। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन हाथरस की कार्यकारिणी सभा एम आई फन रेस्टोरेंट, बागला मार्ग, हाथरस में संपन्न हुई जिसमें संचालक साथी निशांत वार्ष्णेय ने उपाध्यक्ष, सेक्रेटरी व ज्वाइंट सेक्रेटरी को मंचासीन किया। सर्वप्रथम सभा में अहमदाबाद व केदारनाथ में हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों को सभी बैंक कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन हाथरस के जिला मंत्री श्री यतेश गर्ग ने संगठन की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए सरकार से बैंकों के चल रहे मुद्दों पर एकजुट होने का आव्हान किया व 09 जुलाई 2025 को होने वाली हड़ताल के बारे में विस्तृत चर्चा की।
इसके पश्चात यूपी बैंक एम्पलाइज हाथरस इकाई के त्रैवार्षिक चुनाव की तारीख व तैयारी पर सभी सदस्यों से विस्तृत चर्चा हुई।
ज्वाइंट सेक्रेटरी अमन शर्मा ने भी संगठन व आने वाले चुनाव पर अपने विचार व्यक्त किए व तत्पश्चात उपाध्यक्ष साथी अजय कुमार ने सभा समाप्ति की घोषणा की।
सभा में विभिन्न बैंकों से राजेंद्र कुमार, अशोक शर्मा, महेश, अक्षय, केतन, सुनील, सतेंद्र आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!