योग दिवस पर श्रीराम गार्डन में होगा आयोजन
अभ्यास दिवस पर योग सत्र का आयोजन किया गया
कल श्रीराम गार्डन में होगा आयोजन
हाथरस। ब्रह्माकुमारीज की इस वर्श की थीम ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ के अन्तर्गत कार्यक्रमों की शृंखला में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा आज योग दिवस के पूर्व दिवस में कार्यक्रम संयोजिका बी0के0 शान्ता बहिन तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक चौहान के निर्देषन में अभ्यासत्र आयोजन किया गया।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय की ओर से ज्ञान प्रकाष एवं कुलदीप तथा पतंजलि की ओर से पधारीं बहिनों द्वारा योगआसनों की शृंखला में द्वारा गीतों की मधुर ध्वनि के मध्य ताड़ासन, स्कन्ध संचालन, बज्रासन आदि कराये गये।
इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए ब्रह्माकुमारीज के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र संचालिका बी0के0 षान्ता बहिन ने कहा कि योग और ध्यान जीवन के अंग बन जाने चाहिए। कार्यक्रम के उपरान्त आगन्तुकों को ईश्वरीय स्मृति साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया गया। इस अवसर पर बी0के0 वन्दना, सरोज, लक्ष्मी, विमलेष, कमलेष, दाऊदयाल अग्रवाल, राजेष षर्मा, षिवकुमार, मनोज कुमार, राकेष अग्रवाल, राजीव सिंघल, ओमप्रकाष, जीतू पहलवान, यतेन्द्र आर्य, भगवानदास, अरविन्द गुप्ता सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित थे।
21 जून योग दिवस के अन्तर्गत श्रीराम गार्डन में आयोजन किया जायेगा । जिसके अन्तर्गत राजयोग अभ्यास सत्र, एयरोबिक एक्सरसाइज, न्यूरोबिक एक्सरसाइज तथा खासतौर से दिल के मरीजों के लिए माउण्ट आबू के डॉ0 सतीष गुप्ता के निर्देषन में कराई जाने वाली एक्सरसाइज कराई जायेंगी। यह जानकारी बी0के0 षान्ता बहिन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।