टीचर्स सेल्फ केयर टीम करेगी दिवंगत गिर्राज किशोर के परिजनों की आर्थिक मदद

हाथरसं। गिर्राज किशोर उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक हसायन, ज़िला हाथरस में सहायक अध्यापक पर कार्यरत थे उनका निधन कैंसर की वीमारी के चलते 16 जून को हो गया अकेले ही परिवार में कमाने वाले थे , उनके शिक्षक साथी जीतेन्द्र इंचार्ज ने उनकी परेशानी को देखते हुए बीमारी के समय लगातार उनके सभी सहयोग करते रहे । टीएससीटी स्व. गिर्राज किशोर के परिवार के लिए बड़ा सहारा बनने वाला है । टीएससीटी जुड़े रहें और जोड़ते रहें , टीएससीटी के जिला टीम के जिला संयोजक डा० गोपाल ने,खण्ड शिक्षा अधिकारी हसायन लक्ष्मीकांत एंव टीएससीटी जिला प्रवक्ता सत्यवीर सिंह राही ने दिवंगत गिर्राज किशोर की पत्नी श्री मति वीना भारती,उनके बेटे अभिशेक अनुभव और बेटी दीपशिखा और दीक्षा भारती के घर जाकर परिवार को सांत्वना दी फिर टीएससीटी दिवंगतं परिवार को पूरे प्रदेश के शिक्षकों एंव शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों से मिलने वाली मदद लगभग 50 से 52 लारव की धनराशि का आश्वासन दिया,दिवंगत परिवार की नोमिनी के सीधे एकाउंट में लगभग 50 से 52लाख की मदद करवायी जायेगी,यह भी बताया कि प्रदेश से अवतक 338 दिवंगत परिवार की 138 करोड 37 लाख की मदद करा दी गयी है,और अपने जनपद के चार दिवंगत परिवार 18 लारव,53 लाख,54 लाख और 49 लाख की मदद प्रदेश टीम के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द द्वारा सक्रीय समस्त ब्लॉक/जिलाटीम की पहल द्वारा जिलासंयोजक और प्रवक्ता ने करा दी गयी है,जो उ०प्र०प्रदेश ही नहीं पूरे देश में पहली टीएससीटी ऐसी अकेली संस्था है,जिसने दिवंगत की मदद का इतिहास रच दिया है। दिवंगत के परिवार को सांत्वना देने में जिला संयोजक डा०गोपाल ,खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत जिला प्रवक्ता सत्यवीरसिंह राही ,जिला मीडिया प्रभारी सौमेश प्रभाकर,जिला आई टी सेल प्रभारी सुशील कुमार,जिला सह-संयोजक जीतेन्द्र शर्मा,प्रदीप कुमार ,राहुल,ब्लॉक प्रवक्ता हाथरस रविकान्त वर्मा,ब्लॉक संयोजक-हसायन पुष्प्रेन्द्र,ब्लॉक सह-संयोजक डा० मनोज कुमार गौड़,ब्लॉक संयोजक हाथरस चन्द प्रकाश राणा पूर्वब्लॉक प्रवक्ता सहपऊ जयप्रकाश एंव योगी संजयसिंह, श्याम सिंह पुष्कर,एंव नरेन्द्र सिंह सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!