सिकंदराराऊ तहसील में मत्स्य पालन हेतु तालाबों का पट्टा शिविर 4 को

हाथरस । उप जिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ ने अवगत कराया है कि मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने हेतु पट्टा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर दिनांक 04.07.2025 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली 2016 के अनुसार 0.2 हेक्टे0 से 2.00 हेक्टे0 तक रू0 2000/- प्रति एकड़ लगान के आधार पर एवं 2.00 हेक्टे0 से बडे तालाब पर रू0 10,000/- हेक्टे0 राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी। निम्नलिखित ग्रामों अगराना जरारा 0.703, 0.288, 0.455, 0.242, नगला बरी पट्टी देवरी 2.005, अरनिया तलेसरा 1.198, सिधौली 1.106, आरिफपुर भोगपुर 0.411, गडौला 0.230, सुजावलपुर हैवतपुर 0.703, 0.888 गिनौली किष्नपुर 0.635, खिजरपुर 0.576, नगला चौकना 0.445, छौकरा 0.602, गोपालपुर 0.656, जिरौली कला 1.677, 0.588, 0.472, जनसोई 0.322, 0.242, डण्डेसरी 0.323, कलूपुरा 2.3640, वरतरखास 0.230, 0.438, 0.830, 0.207, नगला पार 10.336, मण्डनपुर 0.415, भिसी मिर्जापुर 26.7240, 5.3320, 2.9290, 6.3340, 8.9580, 1.8040, 8.3780, 4.9610, 1.4480, 3.7770, 0.7840, सॉकरपुर 0.265, खिजरपुर 0.576, भैकुरी 0.391, 1.521 आदि के तालाबों/अवशेष का पट्टा आवटंन किया जायेगा।

error: Content is protected !!