सादाबाद। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों में से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों को आगरा के लिए रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 29 वर्षीय आंशू पुत्र बलवीर सिंह जो कि बाइक रिपेयरिंग का काम करता था, अपने दोस्त लक्ष्मण पुत्र गणेश निवासी मलपुरा आगरा और सोनू पुत्र अशोक निवासी हरियाणा के साथ सोमवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे बाइक पर हाथरस से वापस आगरा लौट रहा था, तो इसी दौरान बाइक सादाबाद में भारतीय स्टेट बैंक के सामने डिवाइडर से टकरा गई। इससे मौके पर ही आंशू की मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण व सोनू घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया, जहां से घायलो ंको आगरा के लिए रैफर कर दिया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताते हैं कि आंशू हाथरस में अपने दोस्त मनोज की बहन की गोदभराई कार्यक्रम से अपने दोस्तों के साथ वापस लौट रहा था, तो इसी दौरान यह हादसा हो गया। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।