सादाबाद। ग्राम पंचायत कजरौठी स्थित गौशाला का तहसीलदार अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गोवंश के रखरखाव और उनके संरक्षण की व्यवस्थाए देंखीं। गौशाला में गोवंश के लिए पर्याप्त हरा चारा और पानी की व्यवस्था मिली। गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए तिरपाल, कूलर आदि लगाए जाने के भी निर्देश दिए। ग्राम प्रधान महाराज सिंह ने उन्हें बताया कि गौशाला में समय समय पर पशु चिकित्सक द्वारा भी गोवंश के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। मौके पर अन्य प्रधान भी मौजूद रहे।