हाथरस। गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी. इस विमान में 242 लोग (169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री और 12 क्रू मेंबर्स) सवार थे. हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 315 हो गई सभी मृत आत्माओं की सद्गति के लिए विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी हाथरस द्वारा विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ श्री राम दरबार मंदिर पर सम्पन्न हुए हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ के उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर सभी मृत आत्माओं की सद्गति की प्रार्थना की गई इस अवसर पर दीप्ति वार्ष्णेय जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रवीन खंडेलवाल जिला मंत्री मनोज वार्ष्णेय विजय गुप्ता सुधांशु कुसुम लता प्रियांशी रागिनी उर्मिला नीरू आरती पूजा वर्षा भावना कीर्ति अंकित सुरभि आदि उपस्थित रहे।