सादाबाद। मंगलवार की शाम को करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से सादाबाद वासियों को गर्मी से छुटकारा मिल गया। अंधेरे और आसमान में कड़कती बिजली के बीच हुई तेज बारिश ने नगर पंचायत और एनएच की तैयारियों की भी पोल खोल दी। हाइवे से लेकर गली मौहल्लों और कॉलोनियों में पानी भर गया। हालात ये हो गए कि नालों का गंदा पानी सड़कों पर उफान मारने लगा। राहगीर और वाहन चालक इसी गंदे पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर रहे।
नगर की सुभाष गली, मौ. मुकेरखाना, गली पंडितान, तहसील रोड, मुरसान रोड, आनंद नगर, जयंती भाई मार्ग, मथुरा रोड सहित कई अन्य स्थान बारिश के पानी से ताल तलैया बन गए। सुभाष गली में भरा पानी बारिश थमने के एक घंटे बाद भी नहीं निकल सका। सड़कों पर बेहद कीचड़ और फिसलन हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर भी बारिश का पानी भर गया। इस वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था को कोसते हुए भी नजर आए। नाला सफाई अभियान की पोल खुल गई।