हाथरस । कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य मा0 जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, मा0 सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, मा0 एम0एल0सी0 प्रतिनिधि यतेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 बसंत अग्रवाल ने 41 आश्रित परिवारों को सहायता राशि का डैमों चैक वितरित कर लाभांवित किया।
इस मौके पर मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने मा0 मुख्यमंत्री जी की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की और इसे कृषक समुदाय के लिए एक संवेदनशील व प्रभावशाली कदम बताया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषक दृर्घटना कल्याण योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें किसी दृर्घटना से यदि किसी कृषक की मृत्यु/शारीरिक अक्षमता/अंग भंग आदि हो जाने पर उनके आश्रितों को पाँच लाख रूपये तक की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी की ओर से भरोसा दिलाया कि हर समस्या में हमारी सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर और कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेगें और हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दृर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभांवित करने एवं उनके आश्रितों को विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भी लाभ दिये जाने को कहा। जिससे कि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दृर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता का प्रावधान है। जिसमें कृषक की मृत्यु अथवा पूर्ण शारीरिक अक्षमता पर 100 प्रतिशत (रूपये 5.00 लाख), दोनों हाथ, दोनों पैर अथवा दोनों आंखों की क्षति पर 100 प्रतिशत (रूपये 5.00 लाख), एक हाथ तथा एक पैर के क्षतिग्रस्त होने पर 100 प्रतिशत (रूपये 15 लाख), एक हाथ, एक पैर अथवा एक आँख की क्षति पर 50 प्रतिशत (रूपये 2.5 लाख), स्थायी दिव्यांगता 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच होने पर 50 प्रतिशत (रूपये 25 लाख), स्थायी दिव्यांगता 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच होने पर 25 प्रतिशत (रूपये 1.25 लाख) की आर्थिक सहायता राशि का प्रावधान है।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत अम्बेडकर नगर से 11,690 आश्रित परिवारों को रू0 561.86 करोड़ सहायता राशि वितरित किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिखाया गया। उपस्थित सभी लोगों ने मा0 मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन को सुना।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, मा0 जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, मा0 सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, मा0 एम0एल0सी0 प्रतिनिधि यतेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, लाभार्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौतम द्वारा किया गया।