एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स की महिला प्रकोष्ठ का शपथग्रहण समारोह संपन्न
हाथरस। मातृशक्ति संसार का नेतृत्व कर रही हैं वह नारी के रूप में ईश्वर का वरदान है
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स की महिला प्रकोष्ठ का शपथग्रहण समारोह एक रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ
एडीएचआर महिला प्रकोष्ठ के शपथग्रहण समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी,राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक, जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया उपस्थित रहे
सर्वप्रथम अतिथियों ने गणेश पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सोनल अग्रवाल, महासचिव पूजा वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल के साथ तीस सदस्यीय जिला कार्यकारिणी को शपथग्रहण कराई
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि नारीशक्ति समाज का नेतृत्व कर आगे बढाने का कार्य करती हैं एक माँ बच्चे की प्रथम गुरु होती हैं और परिवार और समाज का आईना होती हैं नारी शक्ति विभिन्न रूपों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं नवनियुक्त एडीएचआर महिला प्रकोष्ठ की टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ की टीम की बहुत बडी जिम्मेदारी है महिलाओं में अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का पालन कराने के लिए आगे आये और महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, समानता नेतृत्व क्षमता को विकसित करें महिला सशक्तिकरण एक महत्वपूर्ण पहलू है इस पर आगे बढने की आवश्यकता है
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल ने कहा कि महिलाओं को समाज में समानता और सम्मान दिलाने के लिए कार्य करना होगा महिलाओं को उनके अधिकारों और हितों प्रति जागरूकता लानी होगी
महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को नेतृत्व की भूमिका में आगे बढना होगा घरेलू हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रति जागरूक करना होगा हमें भी संविधान ने समान अधिकार और अवसर प्रदान कीये है जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रीय और जिला पदाधिकारियों का बहुत
बहुत आभार
जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि मातृशक्ति आज हर फील्ड में आगे बढकर कार्य कर रही है और परिवार का भी नेतृत्व कर रही हैं यही जागरूकता का परिचय है और एडीएचआर समस्त टीम परिवार के रूप में कार्य करेगी
कार्यक्रम का संचालन महासचिव पूजा वार्ष्णेय ने किया
सभी को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया
शपथग्रहण कार्यक्रम में कविता गोयल, प्रियमदा गर्ग,चित्रा वार्ष्णेय,ममता अग्रवाल,शशि वाला अग्रवाल,रितु जैन,रुचि अग्रवाल रीना गुप्ता, प्रभा वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय,मुक्ति जैन,सविता वार्ष्णेय, आशु वार्ष्णेय आदि महिलाएं उपस्थित