हाथरस । जनपद हाथरस में संचालित समस्त जिम/तरणताल (स्वीमिंग पूल) का रजिस्ट्रेशन स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में कराना आवश्यक है।
खेल अनुभाग उ०प्र० शासनादेश एवं जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि जनपद हाथरस में संचालित समस्त जिम/तरणताल (स्वीमिंग पूल) का रजिस्ट्रेशन कराये जाने हेतु वार्षिक पंजीकरण शुल्क रू0 15,000/-निर्धारित किया गया है, साथ ही प्रति वर्ष 15,000/- रूपये जमा कराते हुए नवीनीकरण कराया जाना अनिवार्य है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय तकनीकी समिति का गठन किया गया है। जिला स्तर पर गठित तकनीकी समिति के निरीक्षण आख्या के आधार पर जिला प्रशासन के माध्यम से सुझाव एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने वाले जिम एवं तरणताल का पंजीकरण कर संचालकों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
अतः जनपद के समस्त जिम/तरणताल (स्वीमिंग पूल) के संचालक अपने-अपने जिम/तरणताल (स्वीमिंग पूल) का रजिस्ट्रेशन वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु यथाशीघ्र कराने का कष्ट करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। ————————————————————–