हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की भीषण लपटे उठते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी पहुँच गई
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के तरफरा रोड पर ओम पेपर इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्ट्री है। फेक्ट्री में कागज के ग्लास बनाने का कागज एवँ डिस्पोजल का कार्य होता है। आज फेक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दमकल मौके पर पहुँच गए है। फायर कर्मी बारी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों का पता नही चला है लेकिन शर्ट शर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। आग से लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान है।