हाथरस। सासनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री हरि शंकर शर्मा जी एवं सासनी के स्थानीय कांग्रेसियों ने पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को बताया कि सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जो प्रतिमा लगी है प्रतिमा के आसपास ना कोई वेरीकेटिंग है ना प्रतिमा के ऊपर कोई शेड की व्यवस्था है पूर्व में भी कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई है
तत्काल में अपने कांग्रेस के साथियों के साथ सासनी पहुंचा वहां की साफ सफाई की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को जल और दूध से नहलाया माल्यार्पण कर नमन किया और जिला प्रशासन से मांग की के शीघ्र अति शीघ्र प्रतिमा के चहुं ओर रेलिंग लगे प्रतिमा के ऊपर शेड की व्यवस्था हो जिससे प्रतिमा सुरक्षित रहे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस जन आंदोलन के लिए वाद्य होंगे
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी हरिशंकर शर्मा जी सेवादल के जिला के रहे मुन्नालाल शर्मा जी सासनी के नगर अध्यक्ष रहे नरेंद्र वर्मा जी सासनी के ब्लॉक अध्यक्ष रहे पंडित भोले शंकर जी पूर्व नगर अध्यक्ष इरफान अली जी डॉक्टर कासिम अली जी वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाश चंद्र भूमिधर जी दाऊ दयाल शर्मा जी चंद्र मोहन गुप्ता जी वीरेंद्र कुमार जैन जी सुशील जैन जी भाई कपिल नरूला हरिशंकर वर्मा जी आदि साथी मौजूद रहे ।