सादाबाद। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर गांव गोविंदपुर चौकी के निकट राजगढ़ फार्म हाउस के सामने रविवार की रात अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार एक दिव्यांग में टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, चंदपा के गांव चुरसैन निवासी करीब 30 वर्षीय दिव्यांग दयाशंकर पुत्र ओमवीर सिंह रविवार की रात करीब 11 अपनी एक्टिवा स्कूटी से आगरा में अपने मामा के यहां जा रहा था। सोमवार को उसके मामा की लड़की की शादी थी, लेकिन सादाबाद में रास्ते में गोविंदपुर पुलिस चौकी के निकट राजगढ़ फार्म हाउस के सामने रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। किसी राहगीर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी आ गए। उनमें करूण क्रंदन मच गया। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।