सादाबाद। स्थानीय महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में सोमवार को कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकता के तत्वावधान में नेत्र चिक्तिसा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्रों का परीक्षण कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में 151 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 22 नेत्र रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। इन नेत्र रोगियों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा में किया जाएगा। शेष मरीजों को दवा का वितरण किया गया। चिकित्सकों की टीम में डॉ. अनुभव उपाध्याय, डॉ. नरेश कुमार, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, यगदेव आर्य आदि थे।