सासनी पुलिस ने दो वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा व कारतूस व चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो वाहन चोरो को नगला मिया तिराहा से आगे विजयगढ रोड पर किला तिराहा की तरफ से गिरफ्तार किया गया । जिनके नाम मुकुल उर्फ मुनेश पुत्र रामखिलाडी निवासी ग्राम बिदिरका थाना इगलास जनपद अलीगढ, अंकित सिंह उर्फ अंकित राणा पुत्र उदयभान सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना विजयगढ जनपद अलीगढ है।जिनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व चार जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी की एक मोटर साइकिल मो0 सा0 बिना न0 स्प्लैण्डर प्रो इंजन नम्बर HA10ELEHC67718 व चेसिस नम्बर MBLHA10A9EHC0754 व निशादेही पर चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर इंजन नम्बर OE4AF2711530 व चेसिस नम्बर MD634KE4XF2A53791 बरामद हुई है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ के दौरान अपने जुर्म से इकबाल करते हुए बताया कि वह दोनो दोस्त है तथा मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा राह चलते अनजान लोगो को बेच देते है । मोटरसाइकिल बेचने से जो रुपये प्राप्त होते है उन्हे आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते है और अपने शौक मौज में खर्च करते है । उनके द्वारा यह स्पलेन्डर प्रो मोटरसाईकिल हंटरबाग इगलास से व एक मोटरसाईकिल अपाचे रंग काला नुमाईश ग्राउंड से चोरी की थी जोकि हमने गंदे नाले के पास सासनी पैठ बाजार मे झाडियो मे छिपा रखी थी और आज हम दोनो इन चुराई हुई दोनो मोटरसाईकिल को बेचने के लिए निकले थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा थाना सासनी मय टीम जनपद हाथरस है।

error: Content is protected !!