हाथरस। 2 जून सोमवार को अलीगढ़ रोड स्थित चमन बिहार कालोनी में निकली श्रीमद् भागवत की कलश यात्रा श्री राम इंटर कालेज के उपप्रधानाचार्य बने इसके परीक्षित जी। वृन्दावन के व्यास प्रशांत मिश्रा ने हिन्दू सनातन धर्म को आगे बढ़ाने की बात कही। 9 जून सोमवार को इस कथा का भंडारा होना है। इस कथा में सभी कालोनी वासियों कथा आस-पास के लोगो ने बड चढ़कर हिस्सा लिया।