हाथरस। सरस्वती महाविद्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विशेष योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया, जो 1 जून से 5 जून 2025 तक चलेगा। इस आयोजन की विशेषता यह है कि हर दिन सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक महाविद्यालय परिसर में योगाभ्यास का संचालन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ भाग लेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. देव प्रकाश यादव, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. आनंद एवं योग विशेषज्ञ सुमित जी उपस्थित रहे, जिन्होंने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
योग विशेषज्ञ एवं युवा शिक्षक सुमित जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को योग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को विविध योगासनों का अभ्यास करवाया एवं उनके लाभ विस्तार से बताए। योगाभ्यास के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासनपूर्वक सभी क्रियाओं को अपनाया और योग की महत्ता को अनुभव किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा योग पर आधारित कविताएं, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें स्वस्थ जीवन, मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन जैसे विषयों को उजागर किया गया।
प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और आज के समय में इसका महत्व और भी बढ़ गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस योग सप्ताह में प्रतिदिन सक्रिय भागीदारी करें और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम का समापन “योग करें, निरोग रहें” के संदेश और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। महाविद्यालय परिवार ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग को अपनाकर एक स्वस्थ, सकारात्मक और अनुशासित जीवन की दिशा में आगे बढ़ेंगे