हाथरस। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने जनपद में 4 एसडीएम के तबादल कर दिये।
एसडीएम हाथरस नीरज शर्मा को एसडीएम सासनी बनाया गया है। एसडीएम सासनी प्रज्ञा यादव को प्रभारी अधिकारी प्रथम कलक्ट्रेट बनाया गया है।
प्रभारी अधिकारी तृतीय कलक्ट्रेट राजबहादुर को एसडीएम हाथरस बनाया गया है।प्रभारी अधिकारी द्वितीय कलक्ट्रेट मनीष चौधरी को एसडीएम न्यायिक सादाबाद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।