अलीगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था
हाथरस। कोतवाली सदर में तैनात दरोगा अनिल शर्मा को एंटी करप्शन कोर्ट मेरठ ने जेल भेज दिया है। अलीगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को कल शाम रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस दरोगा को सस्पेंड कर दिया था।
आगरा रोड पुलिस चौकी के इंचार्ज अनिल शर्मा एक मुकदमे के वादी साहब सिंह से कार्रवाई के नाम पर दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। साहब सिंह ने उन्हें बताया कि उनका बेटा भी दरोगा है।
इसके बावजूद चौकी इंचार्ज ने चौकी के अंदर ही रिश्वत लेने का प्रयास किया। इसकी जानकारी साहब सिंह ने एंटी करप्शन टीम को दे दी थी। एंटी करप्शन टीम ने कल मौके पर दरोगा को पकड़ लिया था।